Homeदेश विदेशपीएम मोदी ने कहा- भाजपा सिर्फ घोषणा पत्र जारी नहीं करती

पीएम मोदी ने कहा- भाजपा सिर्फ घोषणा पत्र जारी नहीं करती

राजस्थान के चूरू में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का बिना नाम लिए पार्टी के चुनावी घोषणापत्र पर तंज किया है.

उन्होंने कहा, “भाजपा जो कहती है वो जरूर करती है. दूसरी पार्टियों की तरह भाजपा केवल घोषणा पत्र नहीं जारी करती. हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं. 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं.”

इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली में कांग्रेस ने अपने मुख्यालय पर पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए 25 गारंटियों का ज़िक्र किया था.

इसमें युवाओं, महिलाओं, बेरोज़गारों, किसानों के लिए अप्रेंटिस, नक़द कैश ट्रांसफ़र, कर्ज माफ़ी और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत कई घोषणाएं की गई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular