प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर उनके करीबी चिंता जताते हैं. पीएम मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली को संबोधित करते हुए यह दावा किया.
पीएम मोदी ने कहा, ”नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक हैं. वो ये देखकर परेशान हैं कि नवीन बाबू की तबीयत बीते एक साल में इतनी कैसे बिगड़ गई.”
”वो जब मुझ से मिलते हैं तो नवीन बाबू की तबीयत की चर्चा करते हैं. वो बताते हैं नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, ”अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी (नवीन पटनायक) की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश है.”
”सवाल ये है कि क्या नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है. कहीं इसमें उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं. इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहिए.”
”10 जून को ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक कमेटी का गठन होगा, जो ये पता लगाएगी आखिर नवीन बाबू की सेहत गिरने के पीछे क्या साजिश हुई.”