पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष ने वोट बैंक की राजनीति करके हिंदू-मुसलमान को लड़वाने का काम किया. उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह दावा किया.
पीएम मोदी ने कहा, ”सीएए के नाम पर झूठ का पहाड़ खड़ा किया जा रहा है. एसपी और कांग्रेस ने पूरे देश को दंगों की आग में झोंकने का भरपूर प्रयास किया.”
”इंडी (इंडिया) गठबंधन वाले कहते हैं जब मोदी जाएगा तो सीएए भी जाएगा. क्या इस देश में कोई ऐसा है जो सीएए को ख़त्म कर सके.”
पीएम मोदी ने कहा, ”देश का हर नागरिक जान गया है आप लोगों (विपक्ष) ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़वाकर सेकुलरिज़्म का नकाब पहन लिया था.”
”ये मोदी है जिसने आपका (विपक्ष) नकाब उतार दिया है. आप (विपक्ष) ढोंगी हैं, सांप्रदायिक हैं. आप लोगों ने देश को सात दशक तक सांप्रदायिकता की आग में झूझने के लिए मजबूर किया.”