जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की तुलना मुगलों से की.
पीएम ने कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मज़ा आता है. ये लोग सावन में एक सज़ायाफ़्ता, जो ज़मानत पर बाहर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने की मौज ले रहे हैं. इतना ही नहीं उसका वीडियो बना कर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा, “क़ानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और न ही मोदी रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज या नॉन वेज खाए लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है.”
“नवरात्र के दिनों में नॉन वेज खाना. आपकी इस मंशा से वीडियो दिखा-दिखा के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा कर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो. मैं जानता हूं कि मैं जो आज ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर गालियों की बौछार मुझपर चलाएंगे. मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सही चीज़ें बताऊं, और मैं मेरा वो कर्तव्य पूरा कर रहा हूं.”