Homeबिहारप्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कही ये बात

प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कही ये बात

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ 5 लोगों के भरोसे चल रही है. यहां विधायक-मंत्री का कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरों का जंगल राज स्थापित है और राज्य के 13 करोड़ लोगों का भविष्य सिर्फ 5 लोग ही तय कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने हमला बोलते हुए ऐसे पांच लोगों के नाम भी गिनवाए हैं. उन्होंने कहा, ”वह 5 लोग हैं, पहले नीतीश कुमार खुद और उनके द्वारा चुने गए 4 सेवानिवृत्त अफसर जिनकी ना तो कोई संवैधानिक और ना ही जनता के प्रति किसी तरह की कोई जवाबदेही है.”

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”नीतीश कुमार ने सत्ता का इस तरह का केंद्रीकरण किया है कि जनता की तो छोड़िए नीतीश राज में अफसर, विधायक और सांसद की भी नहीं सुनते हैं. नीतीश सरकार में अफसरों का जंगल राज चल रहा है जो दिन में कलम के माध्यम से लूट रहे हैं.”

प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ”बिहार में अफसर कोई भी काम बिना पीसी के नहीं करता. लालू जी के समय अपराधी रात को लूट-पाट करते थे लेकिन नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में ही लूट-पाट कर रहे हैं. अफसर राज का परिणाम यह है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भ्रष्टाचार में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई है.”

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में निराशाजनक नतीजे आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है, वो किया जाएगा. जनता अगर समझती है तो ठीक है, और नहीं समझती है तो मालिक जनता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular