ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं. वो आखिरी बार फिल्म द स्काइ इज पिंक में नजर आईं थीं. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. उसके बाद से प्रियंका हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. लंबे समय से प्रियंका के कमबैक को लेकर खबरें आ रही थी. अब प्रियंका ने अपने कमबैक को कंफर्म कर दिया है.
प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की जी ले जरा से कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म डिले हो गई है. इसी बीच प्रियंका ने हाल ही में अपने कमबैक को लेकर अपडेट दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी किटी में एक बहुत ही अच्छा प्रोजेक्ट है.
एचटी सिटी से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो साल 2025 में अपने बॉलीवुड कमबैक के बारे में अनाउंस करेंगी. प्रियंका ने कहा- ‘मैं मजाक नहीं कर रही हूं, मैं यहां कई फिल्ममेकर्स से मिली हूं और कई स्क्रिप्ट पढ़ी हैं. मैं एक्टिविली कुछ ऐसा खोज रही हूं जो मैं हिंदी में करना चाहती हूं.
ये साल मेरे लिए वाकई बहुत बिजी रहा. लेकिन मेरे पास कुछ है, मैं इसे यहीं छोड़ती.’ जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या वो जी ले जरा को लेकर हिंट दे रही हैं तो उन्होंने कहा- इस बारे में आपको एक्सेल से बात करनी चाहिए. इससे प्रियंका के फैंस के बीच बज क्रिएट हो गया है.
बता दें जी ले जरा की अनाउंसमेंट साल 2021 में हुई थी. अपनी कास्ट की वजह से इस फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही बज क्रिएट हो गया था. हालांकि फिल्म को एक्टर्स की डेट की वजह से डिले का सामना करना पड़ा. हालांकि, जोया अख्तर और फरहान अख्तर ने आश्वासन दिया है कि फिल्म को बंद नहीं किया गया है और सभी के शेड्यूल को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं.