प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. सदन में क़रीब 11 पहुंचीं प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की लाल रंग की पुस्तिका लेकर शपथ लिया.
हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव में केरल की वायनाड सीट से उन्होंने जीत दर्ज की थी.प्रियंका गांधी ने पहली बार चुनाव लड़ा था.
यह सीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और दोनों जगहों से जीत दर्ज की थी.
इसके बाद उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी थी.इसके अलावा महाराष्ट्र से जीत कर संसद पहुंचने वाले रविंद्र वसंतराव चव्हाण ने भी लोकसभा की सदस्यता ली. उन्होंने मराठी में शपथ ली.
वसंतराव चव्हाण कांग्रेस के टिकट पर नांदेड़ से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. यह सीट वसंतराव बलवंतराव चव्हाण के देहांत के बाद खाली हुई थी.
इस बीच राज्यसभा में अदानी के मुद्दे पर बहस कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से स्थगन प्रस्ताव दिया गया था और हंगामे के बीच सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.