Homeनई दिल्लीप्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर आज फिर करेंगे कूच, सरवन सिंह पंढेर...

प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर आज फिर करेंगे कूच, सरवन सिंह पंढेर ये बोले

हरियाणा-पंजाब सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक जत्था शनिवार की सुबह दिल्ली की ओर 12 बजे कूच करेगा.किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “पूरा देश किसान के आंदोलन से जुड़ा हुआ है, लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आंदोलन से दूरी रख रहे हैं. हमारे कृषि मंत्री से प्रेस वाले सवाल करते हैं तो वो कुछ नहीं बोलते.”

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के बैनर तले किसान शंभू और खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रदर्शनकारी किसान इससे पहले भी दिल्ली आने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षाबलों ने रोक दिया है.

MSP समेत तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को दिल्ली मार्च बुलाया. 101 किसानों के जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के लिए निकला. हालांकि, शंभू बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग करके उनका रास्ता रोक दिया. जब किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular