जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद की तरफ अपना मार्च शुरू किया.
पीटीआई के लोग इस्लामाबाद की ओर ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के विभिन्न क्षेत्रों से बढ़ रहे हैं. डी चौक के पास प्रधानमंत्री आवास, संसद और सुप्रीम कोर्ट के अलावा कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित हैं.
इस्लामाबाद के ‘डी चौक’ पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि उसने डी चौक पर चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
पीटीआई इमरान ख़ान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी भी प्रदर्शन रैली में मौजूद हैं.
इस्लामाबाद पुलिस ने बताया प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. वहीं पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पुलिस ने ऑंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया है. इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि पथराव में 14 अधिकारी भी घायल हुए हैं.