Homeमनोरंजनहीरामंडी सीरीज से पब्लिक निराश, कमजोर कहानी देख भड़के ऑडियंस

हीरामंडी सीरीज से पब्लिक निराश, कमजोर कहानी देख भड़के ऑडियंस

संजय लीला भंसाली के हर प्रोजेक्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है. संजय अपनी फिल्मों में शानदार स्टार कास्ट, भव्य़ सेट और दमदार कहानी के लिए जाने जाते हैं. फिल्ममेकर ने अब ओटीटी पर भी कदम रख दिया है. उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ की फाइनली 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई.

वहीं अब एक ग्रैंड स्केल और हाई एक्स्पेक्टेशन के साथ रिलीज हुई  ‘हीरामंडी’ के सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आ गए हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि जनता पर संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘हीरामंडी’ का जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया है.

‘हीरामंडी’ लोगों को कैसी लगी?
8 एपिसोड की सीरीज ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज से कई कलाकारों ने कमबैक किया है. फिल्म में लाहौर के तवायफों के शाही मोहल्ले की कहानी के साथ सत्ता के लिए जंग भी दिखाई गई है. इस सीरीज में भी संजय लीला भंसाली ने अपने भव्य सेट से दिल जीत लिया है. लग रहा है कि फिल्म मेकर की ये बिग बजट वाली सीरीज दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर ‘हीरामंडी’ को लेकर जनता का रिएक्शन निराश कर देने वाला है. एक यूजर ने लिखा, “ क्या कोई हीरामंडी के पहले 15 मिनट से ज्य़ादा देख सका? मेरा मतलब है शानदार सेट, लेकिन 15 मिनट के अंदर 2 गाने और कोई कथानक नज़र नहीं आता और कहानी कहने का तरीका बहुत ख़राब है”

‘हीरामंडी’ देख होने लगा सिरदर्द

एक और ने लिखा, “ 15 मिनट से ज्यादा नहीं देख सका.. सिरदर्द होने लगा.. इतनी गहरी और भयानक कहानी,SLB शानदार सेट, ज्वेलरी के लिए जाना जाता है.. लेकिन ये बात पचने से परे है…”

भंसाली साहब को ड्रीम कास्ट नहीं मिली
एक अन्य ने लिखा, “ क्लियरली पता लग रहा है, भंसाली साहब को ड्रीम कास्ट नहीं मिली, पहले उन्होंने इन तीन अभिनेताओं के बारे में सोचा, और फिर उन्हें पाक अभिनेता चाहिए थे, वे बहुत अच्छे लगेंगे क्योंकि कहानी लाहौर की है और पंजाबी स्पर्श है! खैर छोड़ो काम चला लेते हैं.”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular