पुणे पुलिस ने पोर्श कार क्रैश मामले में नाबालिग़ अभियुक्त की मां को भी गिरफ़्तार कर लिया है.इस हादसे में दो इंजीनियरों की मौत के बाद देशभर में सवाल उठे थे.
पुणे पुलिस ने शनिवार को बताया है कि अभियुक्त ने ब्लड की जांच के लिए जो सैंपल दिए थे उन्हें उनकी मां के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था.
पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया है कि जांच से पता चला है कि नाबालिग़ अभियुक्त ने जो ब्लड सैंपल जांच के लिए दिए थे उन्हें बदल दिया गया था, नाबालिग़ की जगह उनकी मां के ब्लड सैंपल को रखा गया था.
दो दिन पहले पुलिस ने स्थानीय अदालत को बताया था कि नाबालिग़ के ब्लड सैंपल को महिला के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था.
हादसे के बाद शुरुआती जांच में अभियुक्त की मेडिकल रिपोर्ट में शराब ना पीने की पुष्टि हुई थी जबकि बार के सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग़ अभियुक्त शराब पीते हुए दिखा था.इस मामले में पुणे पुलिस अभियुक्त के पिता और दादा को भी गिरफ़्तार कर चुकी है.
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अभियुक्त को सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की सज़ा देने के बाद छोड़ दिया था.इस हादसे के बाद भारत की क़ानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर सवाल उठे हैं.पुलिस ने फ़र्ज़ी मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले दो डॉक्टरों को भी इस मामले में गिरफ़्तार किया है.