Homeमनोरंजनइंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से कुछ कदम दूर...

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से कुछ कदम दूर ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज के आज 17 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने 16 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अब आज जब वीकेंड की छुट्टियां आ चुकी हैं, तो हो सकता है कि फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा हो, जो पिछले 2-3 दिनों से कम हुई थी.

अगर ऐसा होता है तो बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी इन्हीं दिनों में टूट सकता है. फिल्म की कमाई से जुड़े 17वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को पेड प्रीमियर से 10.65 करोड़ रुपये कमाए थे. उसके बाद की हर दिन की कमाई आप यहां नीचे टेबल पर देख सकते हैं. आज की कमाई से जुड़े आंकड़े 3:30 बजे तक के हैं और ये फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 164.25
दूसरा दिन 93.8
तीसरा दिन 119.25
चौथा दिन 141.05
पांचवां दिन 64.45
छठवां दिन 51.55
सातवां दिन 43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन 36.4
दसवां दिन 63.3
ग्यारहवां दिन 76.6
बारहवां दिन 26.95
तेरहवां दिन 23.35
चौदहवां दिन 20.55
पंद्रहवां दिन 17.65
सोलहवां दिन 14.3
सत्रहवां दिन 7.31
टोटल 1012.21

 

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 को रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं. फिल्म अब भी इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर इंडिया में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. अब पुष्पा 2 की रफ्तार देखकर लग रहा है कि फिल्म इसी वीकेंड में इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी.

वैसे भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल कर लिया है. बता दें कि पुष्पा 2 ने हिंदी में 632.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई के उस रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया है जो शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम पर था.

सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. फिल्म का पहला पार्ट 2021 में पुष्पा द राइज नाम से आया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular