टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया था. भारत की इस जीत के बाद मुंबई में विक्ट्री परेड हुई थी. टीम इंडिया की जीत की चर्चा पूरे विश्व में हुई. खास बात यह है कि अभी भी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कहीं न कहीं चर्चा हो ही जाती है. हाल ही में भारत के मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में टी20 विश्वकप से जुड़ा सवाल पूछा गया. जो दर्शक क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए इस सवाल का जवाब बताना काफी आसान है.
केबीसी में चार विकल्प देने के साथ ही पूछा गया कि कौनसा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था. इसके विकल्प में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल था. कुलदीप ने बतौर स्पिनर टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी. जबकि रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेले थे. सूर्यकुमार यादव भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था. लिहाजा इस सवाल का सही जवाब रविचंद्रन अश्विन होगा. अश्विन वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे. लेकिन टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे.
केबीसी में टी20 विश्व कप 2024 से जुड़े पूछे गए सवाल की कीमत 40 हजार रुपए थी. इससे पहले भी क्रिकेट से जुड़े कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो को भारत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. भारत ने पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है. उनके साथ-साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है.