Homeदेश विदेशराजस्थान: खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बचाया गया, कुछ के...

राजस्थान: खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बचाया गया, कुछ के पैर में फ़्रैक्चर

राजस्थान के झुंझुनू के कोलिहान खदान में लिफ़्ट गिरने से फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है.

झुंझुनू के सरकारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ़ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं.उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के हाथ-पैर में फ़्रैक्चर है. 14 लोगों में से 3 को कोई चोट नहीं आई है. सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.”

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें खदान से निकालकर जयपुर के अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. बाक़ी बचे लोगों को भी निकाला जा रहा है.

हादसा मंगलवार देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की कॉपर खदान में हुआ.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये लिफ़्ट अधिकारियों को लाने-ले जाने के लिए थी.एचसीएल की विजिलेंस टीम कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी.लेकिन जब वे ऊपर आने लगे तो लिफ़्ट (शॉफ़्ट) की रस्सी टूट गई और अधिकारी वहीं फंस गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular