Homeदेश विदेशमुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, पुलिस ने जारी की...

मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बारिश और तूफ़ान को लेकर मुंबई पुलिस ने एडवाइज़री जारी की है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को मौसम विभाग के रेड अलर्ट का हवाला देते हुए एडवाइज़री जारी की है.

एडवाइज़री में लोगों से बिना ज़रूरत के घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. हालांकि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों के खुले रखने की घोषणा की है.

मौसम विभाग ने 26 जुलाई यानी आज को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिन भर बारिश और आंधी की आशंका जताई है.

शहर में बारिश के कारण जलभराव, जाम और यातायात की समस्या बनी हुई है.

मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा है कि मौसम विभाग ने 26 जुलाई सुबह 8:30 तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सभी मुंबईकरों से अनुरोध है कि जब तक ज़रूरी न हो घरों में रहे और सुरक्षित रहें.

एडवाइज़री में लोगों से आपात की स्थिति में 100 नंबर डायल करने का अनुरोध किया गया है.

जहां एक तरफ मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पूरे दिन बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं दूसरी तरफ़ गुरुवार देर शाम बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में बारिश और मौसम सामान्य है और शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular