हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के खातों में एक-एक सीट आ गई है.
जींद सीट पर बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा जीते हैं. वहीं, नूंह सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफ़ताब अहमद जीत गए हैं.
जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने 6 और नेशनल कांफ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
बीजेपी जिन छह सीटों पर जीती है उनमें उधमपुर ईस्ट, चेनानी, बिल्लावर, बसोहली, जम्मू वेस्ट, जम्मू नॉर्थ शामिल हैं.
वहीं, नेशनल कांफ़्रेंस गुरेज़, हज़रतबल, ज़दीबल, डी.एच पुरा सीटों पर जीत गई है.