Homeमनोरंजनप्रिंस नरूला-युविका चौधरी की शादी में दरार? एक्ट्रेस ने शेयर किया ये...

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी की शादी में दरार? एक्ट्रेस ने शेयर किया ये पोस्ट

टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इन दिनों खबरों में बने हैं. दरअसल, कुछ समय पहले वो बेटी के पेरेंट्स बने हैं. अब दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आ रही हैं. ये खबरें तब चर्चा में आईं जब प्रिंस ने अपने व्लॉग में कहा कि युविका ने उन्हें बच्चे की डिलीवरी के बारे में पहले से नहीं बताया था. उस वक्त प्रिंस पुणे में शूट कर रहे थे. तो वहां उन्हें किसी से इसके बारे में पता चला तो वो फिर मुंबई आए.

युविका ने प्रिंस के लिए नहीं किया था पोस्ट

इसके अलावा ये अफवाहें तब और बढ़ी जब युविका ने प्रिंस का बर्थडे सेलिब्रेशन अटेंड नहीं किया. 24 नवंबर को प्रिंस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उस स्पेशल मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की जिसमें वो अपनी बेटी के साथ पोज देते नजर आए. लेकिन फोटोज में युविका स्पॉट नहीं हुईं. प्रिंस ने कैप्शन लिखा था- हैप्पी बर्थडे पापा. दिल तू जान तू…पापा आपको मिलने के लिए 30 मिनट के लिए रोडीज छोड़कर 14 घंटे का रोड़ ट्रैवल और 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गए आपको देखकर. पापा की जान हो आप बेटू एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता.

वहीं मालूम हो कि युविका ने प्रिंस के बर्थडे पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया. प्रिंस के बर्थडे के एक दिन बाद युविका ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया. उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती की फोटो शेयर की. उस पर लिखा मुझे आपसे सिर्फ ये चाहिए- विश्वास, इज्जत, केयर और लॉयल्टी. ये पोस्ट अब इंस्टा स्टोरी से हट चुकी है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें जलती हुई चिता दिखाई गई और लिखा था- ईगो, मनी पावर और एटीट्यूड.प्रिंस और युविका ने डायरेक्टली इसे लेकर अभी कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular