Homeखेल कूदऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिटेन न किए जाने...

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिटेन न किए जाने पर दिया ये जवाब

आईपीएल की फ़्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत को रिटेन न किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक टिप्पणी की, जिसपर अब खुद पंत ने जवाब दिया है.

स्टार स्पोर्ट्स ने सुनील गावस्कर से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया. इसमें गावस्कर कह रहे हैं, “मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को टीम में चाहती है, लेकिन कई बार खिलाड़ी को रिटेन करना होता है तो फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बात होती है. जैसा कि आपने देखा कि जिन खिलाड़ियों को फ़्रेंचाइज़ी ने रिटेन किया है, उन्हें रिटेंशन फीस की अधिकतम राशि से भी कहीं ज़्यादा फ़ीस मिली है. हो सकता है कि इसी (फ़ीस) पर कोई असहमति रही हो.”

गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को वापस चाहती है. दिल्ली को कप्तान चाहिए. अगर पंत टीम में नहीं होंगे तो नया कप्तान तलाशना होगा.

एक्स पर स्टार स्पोर्ट्स ने गावस्कर का ये वीडियो शेयर किया और पंत ने इसी वीडियो पर अपना जवाब दे दिया. पंत ने लिखा, “एक बात तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि मेरे रिटेंशन का पैसों से कोई लेना-देना नहीं था.”

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular