झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी. सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केऔर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच कां रोड़ स्थित आवास पर इस बात को लेकर सहमति बनी. सूत्रों की माने तो उम्मीद है कि आज गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया जाएगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर JMM और कांग्रेस के प्रति आरजेडी ने नाराजगी जताई थी. इस मसले को लेकर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले RJD ने रविवार (20 अक्टूबर) को कहा कि वह 12 निर्वाचन क्षेत्रों से कम पर समझौता नहीं करेगा.
जेएमएम और कांग्रेस ने शनिवार (19 अक्टूबर) को घोषणा की कि दोनों दल राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे, बाकी की सीटों पर आरजेडी सहित अपने सहयोगियों के लिए छोड़ देंगे. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने सीट शेयरिंग के मसले पर नाराजगी जताते हुए कहा था, ”हमें 12-13 सीटों से कम स्वीकार्य नहीं है क्योंकि 18-20 सीटों पर हमारी पार्टी की मजबूत पकड़ है.”