कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है. रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”जब कोई रिटायर हो जाता है तो पुरानी बातें याद आती हैं और आप सोचते हो इसमें मेरा नाम भी आना चाहिए.”
”आपको लोगों के बीच आकर उनकी मुश्किलें समझनी चाहिए. जो सरकार ने लोगों के साथ गलत किया है उसके बारे में बात करो. जो सरकार से गलती हुई है उस बात को उठाओ.”रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ”वहां बैठे हुए आप कुछ भी बोल रहे हो तो यह गलत है. उनको रिटायर कर दिया. मैं बहुत खुश हूं.”
”मैंने खुद उनको (सैम पित्रोदा ) लिखा, आप गलत बोल रहे हो. ये कांग्रेस की सोच नहीं है. आप पहले कुछ बोल रहे हो अब कुछ बोल रहे हो.”
बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने अपने एक बयान पर शुरू हुए विवाद के बाद पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
सैम पित्रोदा ने अंग्रेज़ी अख़बार स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज़ और दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ़्रीकियों से की थी.कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है और उसके सहयोगी दलों ने भी बयान को ग़लत करार दिया है.