Homeदेश विदेशरूस: दागिस्तान के चर्च और सिनेगॉग पर हमला, 15 से ज़्यादा लोगों...

रूस: दागिस्तान के चर्च और सिनेगॉग पर हमला, 15 से ज़्यादा लोगों की मौत

रूस के उत्तरी काकेशस में स्थित दागिस्तान में रविवार को हथियारबंद हमलावरों के हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं.

ये हमला तब हुआ, जब दागिस्तान में एक त्योहार मनाया जा रहा था. हमलावरों ने दो चर्च, यहूदियों के उपासना स्थल यानी सिनेगॉग और एक पुलिस पोस्ट पर हमला बोला.

इस हमले में 15 पुलिसवाले, चर्च का एक पादरी और एक सिक्योरिटी गार्ड मारे गए हैं. हमला करने वालों में से छह हमलावरों के भी मारे जाने की भी ख़बर है.

रूसी पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश की जा रही है.

हथियारबंद हमलावरों ने डर्बेंट और मखाचकाला शहर को अपना निशाना बनाया, जहां पर सदियों पुराना त्योहार मनाया जा रहा था.

हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों देखा जा सकता है कि काले कपड़ों में आए हमलावर पुलिस की कारों और इमरजेंसी सर्विस दस्ते के काफ़िले पर हमला कर रहे हैं.

प्राचीन यहूदियों के शहर डर्बेंट में हमलावरों ने पहले एक सिनेगॉग पर गोलीबारी की और फिर इसे आग के हवाले भी कर दिया.

दागिस्तान रूस के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है जो कि एक मुस्लिम बहुल प्रांत भी है.

अक्तूबर 2023 में यहूदी पैसेंजरों की तलाश में दागिस्तान के एयरपोर्ट में फ़लस्तीन समर्थकों की भीड़ घुसी थी.

ये वाकया सात अक्तूबर 2023 को इसराइल और हमास के बीच शुरू हुए संघर्ष के बाद हुआ था.

RELATED ARTICLES

Most Popular