Homeदेश विदेशरूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर...

रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराये

यूक्रेन का कहना है कि बीती रात रूस ने भीषण बमबारी में उसके ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है. यूक्रेन की बिजली उत्पादन कंपनियों का कहना है कि तीन प्रांतों में चार पॉवर प्लांटों को व्यापक नुक़सान पहुंचा है.

वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ार्किएव के अधिकारियों का कहना है कि एक रॉकेट मनोरोगियों के अस्पताल पर गिरा है जिससे इमारत को नुक़सान पहुंचा है और एक महिला घायल हो गई है.

इस क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि हमले के वक़्त अस्पातल में 65 मरीज और पांच कर्मचारी मौजूद थे.इसी बीच रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की सीमा से लगे क्रासनोडार इलाक़े में यूक्रेन के 66 ड्रोन मार गिराए हैं.वहीं, रूस ने दो अन्य ड्रोन को क्राइमिया के ऊपर मार गिराने का दावा किया है.

वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के इस हमले में स्लावियांस्क में एक तेल रिफ़ाइनरी को नुक़सान पहुंचा हैं. इस घटना से जुड़े वीडियो में बड़े धमाके बाद आग की लपटें उठती दिख रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular