Homeदेश विदेशएस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात,...

एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

ब्राज़ील में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई. एस जयशंकर ने वांग यी से मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” दोनों के बीच भारत-चीन सीमा क्षेत्रों पर डिसइंगेजमेंट को लेकर हुई प्रगति पर बात हुई. साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के अगले कदमों को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा वैश्विक हालात पर भी बात हुई.

वहीं चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार एस जयशंकर से वांग यी ने दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट बहाल करने और वीज़ा सुविधा और एक-दूसरे के देश में अपने पत्रकारों को काम करने देने समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर सैनिकों की पट्रोलिंग को लेकर एक समझौते पर पहुँचे हैं. इसकी पुष्टि चीनी विदेश मंत्रालय ने भी की थी.

इसके कुछ दिन बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कज़ान में ब्रिक्स समिट से अलग द्विपक्षीय मुलाक़ात हुई थी.

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने और 2020 में जो विवाद शुरू हुआ था, उसे सुलझाने के लिए हुए समझौते का स्वागत किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular