Homeदेश विदेशएस जयशंकर ने एससीओ समिट में पाकिस्तान की लगाई लताड़

एस जयशंकर ने एससीओ समिट में पाकिस्तान की लगाई लताड़

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में हो रहे एससीओ (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एससीओ को इस वक़्त दुनिया में चल रही तमाम उथल-पुथल के बीच आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ”एससीओ का पहला लक्ष्य आतंकवाद,अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करना है और मौजूदा परिस्थितियों में यह और भी ज़्यादा अहम हो जाता है.”

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, ”हमें ईमानदार बातचीत और एससीओ चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध होने की ज़रूरत है. वैश्वीकरण और संतुलन बनाने की भी अपनी समस्याएं हैं लेकिन एससीओ देशों को इससे आगे सोचने की ज़रूरत है.”उन्होंने कहा, ”देशों के बीच सहयोग आपसी सम्मान,संप्रभुता और समानता पर आधारित होना चाहिए, ना कि एकतरफ़ा एजेंडे पर.”

जयशंकर ने कहा, ” एससीओ के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए हम आपसी हितों को ध्यान में रखें और चार्टर के नियमों का पालन करें. एससीओ बदलाव से गुज़र रहे देशों का प्रतिनिधित्व करता है, जिसपर ज़्यादातर दुनिया का भरोसा टिका हुआ है. हमें उस ज़िम्मेदारी को निभाना है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular