Homeमनोरंजन'बेबी जॉन' में होगा सलमान खान का रोल, वरुण धवन ने खोला...

‘बेबी जॉन’ में होगा सलमान खान का रोल, वरुण धवन ने खोला राज

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज से पहले काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी एक वजह से भी है कि इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान ने भी कैमियो किया है. वहीं हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वरुण ने फिल्म में सलमान के कैमियो के बारे में कई खुलासे किए साथ ही ये भी बताया कि फिल्म में सलमान खान का रोल कितना लंबा होगा?

‘बेबी जॉन’ स्टार वरुण धवन ने कहा, “मैं उनके बारे में कितना भी कहूं, यह हमेशा कम लगेगा। मुझे लगता है कि सभी दर्शक, पूरा देश उन्हें बहुत प्यार करता है, और लंबे समय के बाद, हमें उन्हें दोबारा देखने का मौका मिलेगा. यह पांच से छह मिनट का सीन है. एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी वाला एक बड़ा सीन. मेरा मानना ​​है कि इसका प्रभाव कई दिनों तक रहेगा.”

उसी कार्यक्रम के दौरान, वरुण ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘बेबी जॉन’ ओरिजनल फिल्म (थेरी) का डायरेक्ट रीमेक नहीं है, बल्कि इसे कई बदलावों के साथ बनाया ग. है. उन्होंने बताया, “जब एटली इस फिल्म के साथ आए, तो इसके पीछे एक कारण था, और उन्होंने कहा कि हमें फिल्म की जियोग्रॉफी में बहुत बदलाव करना होगा. हमें इसे एक एडेप्टेशन की तरह लेना होगा न कि एक रीमेक के रूप में और मुझे लगता है कि यही किया गया है.”[

‘बेबी जॉन’कैलीस द्वारा निर्देशित है और इसे जवान डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में वरुण धवन एक दमदार अवतार में हैं और इसमें जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सलमान खान, दिलजीत दोसांझ और सान्या मल्होत्रा ​​के कैमियो के चलते ये फिलम रिलीज से पहले ही टॉक ऑफ द टाउन बन गई है. बता दें कि ‘बेबी जॉन’ इस क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular