दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है, जिन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
टिकट मिलने के बाद संदीप दीक्षित ने कहा है, “क्योंकि मैं अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए मेरा उनसे सवाल करना और उनकी ज़िम्मेदारी तय करना स्वाभाविक है. अरविंद केजरीवाल में मेरे सवालों का सामना करने का साहस नहीं है.”
संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि दिल्ली की अगली सरकार कांग्रेस के बिना नहीं बनेगी.नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूदा विधायक हैं. केजरीवाल ने यह सीट शीला दीक्षित से छीन ली थी, जो मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल से चुनाव हार गई थीं.
संदीप दीक्षित लोकसभा सांसद भी रहे चुके हैं और शीला दीक्षित के बेटे हैं, वो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के विरोधी भी रहे हैं.