Homeदेश विदेशसंजय राउत ने इंडिया गठबंधन पर फिर दिया बयान, कांग्रेस पर लगाया...

संजय राउत ने इंडिया गठबंधन पर फिर दिया बयान, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है.

संजय राउत ने कहा, “इंडिया ब्लॉक को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. एक बात सही है कि ‘इंडिया ब्लॉक’ लोकसभा चुनाव के लिए बना था. लोकसभा चुनाव के बाद इसकी एक भी मीटिंग नहीं हुई है. यह मीटिंग बुलाने की ज़िम्मेदारी भी कांग्रेस की ही थी, क्योंकि कांग्रेस बड़ी पार्टी है.”

उन्होंने कहा, “हम अब तक इंडिया ब्लॉक का कन्वेनर नहीं चुन सके हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर हमको एक ताकत के ख़िलाफ़ लड़ना है तो हमको ये सब बातें ध्यान में रखनी चाहिए.”

इससे पहले भी संजय राउत ने शुक्रवार को गठबंधन को लेकर बयान दिया था और चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि अगर ये गठबंधन एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं बनेगा.

संजय राउत के अलावा नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी गठबंधन को लेकर स्पष्टता की मांग की थी.

इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों की ये प्रतिक्रियाएं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के उस बयान के बाद आईं हैं जिसमें पवन खेड़ा ने कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.

पवन खेड़ा ने कहा था, “इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर था. अलग-अलग राज्यों की परिस्थिति के हिसाब से जो दल हैं, चाहे वो कांग्रेस हो या क्षेत्रीय दल हों, वो निर्णय लेते हैं कि हमे इकट्टा लड़ना है या अलग-अलग लड़ना है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular