आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के कई नेताओं पर चुनाव आयोग के साथ ‘चुनावी घोटाला’ करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने अपने आवास से दर्जनों लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए आवेदन दिए हैं.
संजय सिंह ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह आरोप लगाया कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद तक चुनाव आयोग के साथ फ्रॉड कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बीजेपी के पूर्व सांसद परवेश वर्मा आठ महीने से सांसद का बंगला कब्ज़ा कर बैठे हैं और अपने उस बंगले के पते पर उन्होंने 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है.”
“भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने 26 वोट बनवाने के लिए एप्लिकेशन दी है.””भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने 26 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी है.”संजय सिंह ने इनके अलावा भी कुछ सांसदों और बीजेपी नेताओं के ऊपर इसी तरह के आरोप लगाए हैं.आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का अब तक बीजेपी के कोई जवाब नहीं दिया है.