Homeनई दिल्लीस्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कही थी कार्रवाई की बात

स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कही थी कार्रवाई की बात

आप सांसद संजय सिंह बुधवार (15 मई) को स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे. ये घटनाक्रम तब सामने आया है जब मंगलवार को संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर अभद्रता की. संजय सिंह के साथ डीसीडब्ल्यू की एक सदस्य भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं. वहां से निकलने के दौरान संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

मंगलवार (14 मई) को संजय सिंह ने माना कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के निजी सहायक ने अभ्रदता की. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम केजरीवाल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय करार दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular