Homeनई दिल्लीकेजरीवाल की ज़मानत पर बोले संजय सिंह- 'देश में सकारात्मक वातावरण बनेगा'

केजरीवाल की ज़मानत पर बोले संजय सिंह- ‘देश में सकारात्मक वातावरण बनेगा’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और कथित शराब नीति घोटाला मामले में ज़मानत पर रिहा संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर कहा है, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.

एक बयान जारी कर संजय सिंह ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक और स्वागत योग्य फैसला है. अब पूरे देश में एक सकारात्मक वातावरण बनेगा. जो अन्याय, अत्याचार और तानाशाही है, देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की, उसका अंत होगा.”

कथित शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिल गई.

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम ज़मानत दी है.ज़मानत मिलने के बाद केजरीवाल के जेल से रिहा होने का रास्ता साफ़ हो गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular