सऊदी अरब की अरामको कंपनी ने 83 हजार करोड़ रुपए के शेयर बेचने की घोषणा की है. अरामको ने गुरुवार को बताया कि वह 83 हज़ार करोड़ रुपए के क़रीब 150 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है.
एक बयान जारी करते हुए अरामको ने सेकेंड्री पब्लिक ऑफरिंग(एसपीओ) के लिए 150 करोड़ 45 लाख शेयरों की घोषणा की. एक शेयर की क़ीमत 582.8- 641.15 रुपए हो सकती है.
अरामको ने कहा कि सऊदी स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की बिक्री रविवार को शुरू होगी. दिसंबर 2019 में जारी इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग(IPO) के बाद कंपनी की ये दूसरी लिस्टिंग है.
कंपनी ने आईपीओ के दौरान क़रीब दो लाख 13 हज़ार करोड़ रुपए जुटाए थे. ये इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था. सऊदी अरब विश्व का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक है. गुरुवार को एसपीओ की घोषणा से पहले सरकार के पास कंपनी के क़रीब 82 प्रतिशत शेयर थे.