Homeबिज़नेसऑलटाइम हाई छूने के बाद शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

ऑलटाइम हाई छूने के बाद शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

मंगलवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने लाइफटाइम हाई को छूने में कामयाब रहे. सेंसेक्स ने 80,397.17 अंकों का नया हाई बनाया है तो निफ्टी भी 24,443.60 अंकों के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में शानदार हरियाली देखने को मिली है. आज के सत्र में शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉल स्टॉक्स में भी खरीदारी देखी गई. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 391.26 अंकों की तेजी के साथ 80,351 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.65 अंकों की तेजी के साथ 24,433.20 अंकों पर क्लोज हुआ है.

ऑलटाइम हाई पर मार्केट कैप 

भारतीय बाजारों में शानदार तेजी के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 451.26 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 449.71 लाख करोड़ रुपये रहा था. निवेशकों की संपत्ति में 1.55 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.

सेक्टरोल अपडेट 

आज के कारोबारी सत्र में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, फार्मा, बैंकिंग स्टॉक्स में खऱीदारी देखने को मिली है. जबकि आईटी ऑयल एंड गैस और एनर्जी शेयरों में गिरावट रही. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स उछाल के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 11 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए.

चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के कारोबार में बड़ी तेजी मारुति सुजुकी के स्टॉक्स में देखने को मिली है जो 6.60 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. मंहिद्रा एंड महिंद्रा 2.51 फीसदी, आईटीसी 2.09 फीसदी, सन फार्मा 1.97 फीसदी, टाइटन 1.96 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.24 फीसदी, नेस्ले 1.05 फीसदी, एल एंड टी 0.93 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.89 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.88 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि रिलायंस 0.69 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.61 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.44 फीसदी, टाटा स्टील 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

RELATED ARTICLES

Most Popular