जवान के बाद शाहरुख खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. उनकी अगली फिल्म किंग खान है जिसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. सुपरस्टार के पठान 2 की तैयारियों की भी खबरें हैं. वहीं अब एक खबर ये आ रही है कि किंग खान स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ काम करने वाले हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान अमर कौशिक और दिनेश विजान के साथ एक एडवेंचर फिल्म करने वाले हैं. वे दो तीन फिल्में लाइन-अप करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लगभग हर फिल्म मेकर से मुलाकात की है. अब वे अमर कौशिक और दिनेश विजान की स्त्री 2 टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं.