सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में भयंकर टर्बुलेंस के कारण 20 लोगों की रीढ़ ज़ख़्मी हुए हैं.
बैंकॉक के एक अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि ये लोग इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं. बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती लोगों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है.
थाईलैंड में मंगलवार को लंदन से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने की आपातकालीन लैंडिंग की थी. एयरलाइन ने कहा है कि कुल मिलाकर 46 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों का अभी भी बैंकॉक में इलाज चल रहा है.
विमान में सवार यात्रियों ने बीबीसी को बताया कि उन्हें लगा कि विमान अचानक नीचे की ओर गिर गया है और सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले लोग “छत से टकरा गए”. अस्पताल के निदेशक समितिवेज़ श्रीनाकारिन ने कहा कि 41 यात्री अब भी वहाँ हैं, जिनमें से आधे लोगों को इंटेसिव केयर में रखा गया है.
22 लोग ऐसे हैं, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.वहीं छह लोग ऐसे हैं जिनकी हालत काफ़ी गंभीर है.
लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या SQ321 में मंगलवार को गंभीर टर्ब्युलेंस हुआ, जिससे 73 वर्ष के ब्रिटिश व्यक्ति ज्योफ किचन की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. माना जा रहा है कि किचन को हार्ट अटैक आया.