Homeदेश विदेशस्पेन ने फ़लस्तीन को आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का दर्जा दिया

स्पेन ने फ़लस्तीन को आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का दर्जा दिया

स्पेन ने फ़लस्तीन को आधिकारिक तौर पर राष्ट्र का दर्जा दे दिया है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने इसकी घोषणा की. इस फैसले के साथ स्पेन उन 140 देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने फ़लस्तीन को पहले ही राष्ट्र का दर्जा दे रखा है.

स्पेन के पीएम पेद्रो सांचेज ने कहा, ”इस फैसले का एकमात्र मक़सद इसराइल और फ़लस्तीन के बीच शांति की कोशिशों में योगदान देना है.”

”फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देना ना सिर्फ इतिहास के साथ न्याय का विषय है, बल्कि यह समय की ज़रूरत भी है. शांति का समाधान निकालने का यह एकमात्र तरीका है.”पेद्रो सांचेज ने कहा, ”स्पेन ने वही फैसला किया है जो कि एक महान राष्ट्र के तौर पर स्पेन को करना चाहिए.”

22 मई को स्पेन के अलावा नॉर्वे और आयरलैंड ने फ़लस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने का एलान किया था.

माना जा रहा है कि इस एलान से यूरोप के दूसरे देशों पर भी दबाव बढ़ेगा कि फ़लस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करें.इन देशों में ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी भी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular