Homeबिज़नेसनया शिखर बनाने के बाद शेयर बाजार फिसला

नया शिखर बनाने के बाद शेयर बाजार फिसला

भारतीय शेयर बाजार ने आज अपने ऑलटाईम हाई स्तर छू लिए और नए इतिहास रच दिए. हालांकि बाजार ऑलटाइम हाई पर क्लोज नहीं हुआ और कल के मुकाबले सेंसेक्स-निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर की तेजी कारोबार बंद होने के समय गंवा दी और मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरावट के दायरे में बंद हुआ है.

कैसी रही बाजार की क्लोजिंग

बीएसई का सेंसेक्स आज 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 74,683 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 23.55 अंकों की गिरावट के बाद 22,642 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

आज दिन के ट्रेड में सेंसेक्स ने 75,124.28 का सर्वाधिक उच्च स्तर छू लिया था और एनएसई निफ्टी ने 22,768.40 के ऑलटाइम हाई लेवल को छू लिया था. हालांकि दिन के चढ़ते-चढ़ते बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और ये बाजार को नीचे खींच लाया. सेंसेक्स आज 75,000 के नीचे ही बंद हुआ है.

बीएसई का मार्केट कैप का आंकड़ा

सुबह जो मार्केट कैप 401 लाख करोड़ रुपये के पार चलाल गया था वो बाजार के बंद होते समय वापस 400 लाख करोड़ रुपये से नीचे के आंकड़े पर आ गया है. आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular