बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने शुक्रवार को कारगिल चौक से मार्च निकाला, जो सीएम आवास तक जाना चाहते हैं. ये लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. वहीं जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शकारी बैरिकेडिंग गिरा कर आगे बढ़ गए. उसके बाद डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. इस बीच ‘सीएम आवास घेर लो’ के नारे लगाए गए. पुलिस की ओर से माइकिंग की जा रही है कि आगे मत बढ़िए नहीं तो कार्रवाई होगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील खान ने कहा कि पुलिस से लड़ाई नहीं. व्यवस्था से लड़ाई है. BPSC अभ्यर्थी के साथ नाइंसाफी हुई है. पूरी परीक्षा रद्द की जाए. वाम दल विधायक सतेंद्र यादव से जब पूछा गया आरजेडी विधायक क्यों नहीं पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यह सवाल आरजेडी से पूछिए की क्यों नहीं उनके विधायक आए? CPIML विधायक दल के नेता महबूब आलम से जब पूछा गया कि आरजेडी विधायक क्यों नहीं पहुंचे? इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया कि कुछ कारण होगा नहीं आ पाए, लेकिन आरजेडी का हम लोगों को समर्थन है. पूरी परीक्षा रद्द हो यह मांग उनकी भी है. गड़बड़ी हुई है. महागठबंधन एकजुट है.
वहीं लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों के नेताओं, छात्रों का कहना है कि जबतक परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक आंदोलन चलेंगा. एक के बाद एक अलग अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है. बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र बापू सेंटर की परीक्षा रद्द की गई थी. उस सेंटर की परीक्षा कल दोबारा होगी. 12000 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 22 सेंटर बनाए गए हैं. जब 22 सेंटर पर परीक्षा हो सकती है तो पूरे बिहार में क्यों नहीं?
आपको बता दें कि बिहार में 70वीं बीपीएससी पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज पूरे बिहार में आंदोलन चल रहा है. वहीं पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर कई जिलों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पप्पू यादव के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही बीपीएससी पुनर्परीक्षा की घोषणा नहीं करती है तो 2025 में 74वीं बीपीएससी से भी बड़ा आंदोलन होगा. राजधानी पटना समेत कई जिलों में वाहनों को रोका गया और सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.