Homeउत्तर प्रदेशखुश हो जाएं गन्ना किसान, योगी सरकार बढ़ाने जा रही दाम

खुश हो जाएं गन्ना किसान, योगी सरकार बढ़ाने जा रही दाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शाम 6 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर होगी . बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश की आबकारी नीति के संशोधन पर चर्चा की जाएगी. राज्य में गन्ना के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, नई निर्यात नीति, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती हैं. वहीं फरवरी में ही यूपी सरकार का विधानसभा बजट सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर भी मोहर लग सकती हैं. इसके अलावा अन्य प्रस्ताव भी इस मीटिंग में आएंगे. इससे पहले यूपी कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में संगम के घाट पर आयोजित की गई थी.

योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रस्ताव पर संशोधन का प्रस्ताव आएगा. जिसमें करीब डेढ़ महीने पहले कैबिनेट में आए आबकारी नीति के प्रस्ताव में कुछ संशोधन किया जाएगा. इसके बाद एक अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति को प्रदेश में लागू किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश में जीएसटी के बाद सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से ही प्राप्त होता है. इसलिए आबकारी नीति में किसी भी संशोधन का प्रदेश के संचालन में बहुत महत्व होता है.

यूपी कैबिनेट की मीटिंग के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों की अलग से भी एक बैठक करेंगे जिसमें कामकाज की समीक्षा की जाएगी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं और उत्तर प्रदेश से जुड़े अनुमति पूर्ण मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

इस कैबिनेट मीटिंग में गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाए जाने की संभावना है. एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश औद्योगिक विभाग की ओर से भी लाया जाएगा. विधानमंडल के बचत सत्र के संबंध में प्रस्ताव भी इसी बैठक में ही पास किया जाएगा. यूपी की नई निर्यात समिति भी लाई जाएगी. वहीं माध्यमिक और उच्च शिक्षा संबंधित प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular