Homeमनोरंजनफिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद... एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर...

फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद… एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए सेलेब्स

14 जून साल 2020 के दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. आज उनके निधन को पूरे 4 साल हो गए हैं और परिवार-सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं. एक बार फिर सुशांत सिंह के फैंस उन्हें याद कर मायूस हो रहे हैं. वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर एक  इमोशनल नोट शेयर किया है.

फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई सुशांत का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सुशांत अपनी बहनों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि, ‘भाई, आपको हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था. आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं सच्चाई के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार गुहार लगा चुकी हूं.’

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आगे कहा- ‘मैं अपना धैर्य खो रही हूं और अब धीरे-धीरे हार मान रही हूं. लेकिन आज आखिरी बार मैं हर उस व्यक्ति से पूछना चाहती हूं जो इस मामले में मदद कर सकता है. अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछें, क्या हम ये जानने के लायक नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ? ये एक राजनीतिक एजेंडा क्यों बन गया है? ये इतना सीधा क्यों नहीं हो सकता कि ये बताया जाए कि उस दिन क्या पाया गया और माना जाता है कि क्या हुआ था? प्लीज मैं विनती कर रही हूं. हमें एक परिवार समझकर आगे बढ़ने में मदद करें.’

वहीं सुशांत की दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- ‘क्या इस क्रूर दुनिया में प्यार करना उसकी गलती थी? सुशांत के साथ अन्याय के 4 साल हो गए. क्या वह इसके लायक है?’ श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा साथ ही सुशांत के करीबी दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी ने भी उनके लिए न्याय की मांग करते हुए पोस्ट शेयर किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular