Homeखेल कूदटी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 'डीएलएस' नियम से हराया

टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को ‘डीएलएस’ नियम से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के चौथे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस नियम से जीत दर्ज की.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर 140 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लिए. पैट कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर महमूदुल्लाह और मेहदी हसन को आउट किया. 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदय को आउट कर टी20 विश्व कप में हैट्रिक विकेट लेने वाले वे सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.

141 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11.2 ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर 100 रन बनाए.

इसके बाद बारिश होने लगी और खेल को रोकना पड़ा.ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा डेविड वॉर्नर ने नाबाद 35 गेंदों में 53 रन बनाए.

देर तक बारिश होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम को “डीएलएस” नियम से जीत दे दी गई.पैट कमिंस को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द प्लेयर दिया गया.ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular