Homeउत्तर प्रदेशतान्या मित्तल ने बताई महाकुंभ में भगदड़ की आंखों देखी हाल

तान्या मित्तल ने बताई महाकुंभ में भगदड़ की आंखों देखी हाल

मौनी अमावस्या की रात प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना संगम नोच के अलावा झूसी के सेक्टर-21 में भी हुई. घटना की चश्मदीद यूपी टूरिज्म की प्रमोटर तान्या मित्तल ने कई आरोप लगाए. उनका कहना है कि लोगों की सांस घुट रही थी. वह मर रहे थे. उनकी मदद को कोई नहीं था.

‘सबको कॉल किया, लोकेशन भी भेजी’

तान्या मित्तल ने बताया ‘कौन अपनी जान जोखिम में डालता है, कहना आसान होता है.’ उन्होंने बताया ‘मैंने सबको कॉल किया, सबके नंबर थे. मैंने लोकेशन भेजी, लेकिन कोई मदद नहीं आई.’ तान्या ने बताया ‘मैंने हायर अथॉरिटी को कॉल किया. मैं नाम नहीं ले सकती, सब मेरे खिलाफ हो गए हैं. मुझे अच्छा करने के बाद मुझे क्या मिला. किसी अधिकारी ने नहीं पूछा क्या हुआ तुम्हारे साथ.’ तान्या ने बताया ‘कुछ तो अपने बच्चों को छोडकर चले गए. वह 4 घंटे बाद वापस आए लेने के लिए.’ वह कहती हैं ‘क्या इन लोगों को मुआवाज नहीं मिलना चाहिए?’

RELATED ARTICLES

Most Popular