Homeखेल कूदटीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची, आज शाम मुंबई में...

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत पहुंची, आज शाम मुंबई में होगी विक्ट्री परेड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंची है. भारतीय टीम 16 घंटो की लंबी फ्लाइट के बाद स्वदेश लौटी है.

टीम को बेरिल तूफ़ान के कारण बारबाडोस में रुकना पड़ा था. तूफ़ान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया था.

टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका ज़ोरादार स्वागत हुआ है. फैंस पहले से ही स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

टीम एयरपोर्ट से दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोपहर में टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी.

कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट कर बताया है कि चार जुलाई को शाम पांच बजे से टीम मुंबई के मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडिम में जीत का जश्न मनाते हुए परेड निकालेगी.

रोहित ने एक्स पर लिखा- “हम आप सभी के साथ इस खास पल की खुशी मनाना चाहते हैं. तो चलिए इस जीत का जश्न एक विक्ट्री परेड के साथ मनाते हैं. चार जुलाई को शाम पांच बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में.”

29 जून को बारबाडोस में टी20 के फ़ाइनल मुकाबले ने भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हाराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular