Homeबिज़नेसमई में बैंकों में है छुट्टी की भरमार, यहां चेक कर लें...

मई में बैंकों में है छुट्टी की भरमार, यहां चेक कर लें लिस्ट

वित्त वर्ष 2024-25 का पहला महीना अप्रैल अपने आखिरी दौर में चल रहा है. अगले महीने आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जान लें कि मई 2024 में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो आप भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मई में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद-

मई 2024 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. महाराष्ट्र दिवस, लोक सभा चुनावों, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा आदि के कारण मई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. हम आपको मई में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं.

मई 2024 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

  • 1 मई 2024- महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 मई 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 7 मई 2024- लोकसभा चुनावों के कारण अहमदाबाद, भोपाल, पणजी, और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 मई 2024- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 मई 2024- बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 मई 2024- दूसरे शनिवार को कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 मई 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 मई 2024- लोकसभा चुनावों के कारण श्रीनगर में बैंक रहेंगे.
  • 16 मई 2024- स्टेट डे के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 मई 2024- रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
  • 20 मई 2024- लोकसभा चुनाव के कारण बेलापुर, मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 मई 2024- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 मई 2024- चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 मई 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम

बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बैंकों की बदलती तकनीक के कारण अब काम कुछ आसान हो गया है. कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular