उत्तर प्रदेश के आगरा में 36.89 फीसदी, आंवला में 36.95 फीसदी, बदायूं में 34.97 फीसदी, बरेली में 34.93 फीसदी, एटा में 39.97 फीसदी, फतेहुपुर सीकरी में 39.09 फीसदी, फिरोजाबाद में 40.06 फीसदी, हाथरस में 37.73 फीसदी, मैनपुरी में 38.32 फीसदी और संभल में 42.97 फीसदी वोटिंग हुई है. यूपी में दोपहर एक बजे तक 38.12% वोटिंग हुई है.
फिरोजाबाद में फर्जी मतदान करने वाला युवक गिरफ्तार
फिरोजाबाद फर्जी मतदान करने वाला युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक शिव आदर्श कॉलेज में पकड़ा गया. एसपी रूरल ने युवक को पकड़ा है और पूछताछ में कहा बड़े भाई के स्थान पर वोट देने आया था.
सबसे ज्यादा संभल में हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 38.12% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग संभल में हुई है, यहां 42.97 फीसदी वोट डाले गए हैं. जबकि सबसे कम वोटिंग बरेली में हुई है, जहां केवल 34.93 फीसदी वोट डाले गए हैं.
अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने डाला वोट
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने वोट डाला है. अदिति यादव ने मैनपुरी में वोट डाला है. इससे पहले मैनपुरी में मां डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनकी खुब चर्चा हुई थी.