Homeदेश विदेशईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जनाज़े में जुटी हज़ारों की भीड़,...

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जनाज़े में जुटी हज़ारों की भीड़, देखिए तस्वीरें

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जनाज़े में सड़कों पर हज़ारों लोग इकट्ठा हो गए. रविवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में रईसी की मौत हो गई थी. ईरान ने देश में पाँच दिवसीय शोक का एलान किया है.

रईसी के शव को गुरुवार शाम उनके जन्मस्थल मशहद में दफ़नाया जाएगा.ईरान में रईसी को अंतिम विदाई देने के लिए कई आयोजन होंगे.

ईरान के राष्ट्रपति का जनाज़ा

इनमें से पहला कार्यक्रम देश के उत्तर-पश्चिमी शहर तबरिज़ में हो रहा है. रईसी का हेलिकॉप्टर यहीं क्रैश हुआ था.

इब्राहिम रईसी का जनाज़ा

इसके बाद रईसी के शव को धार्मिक लिहाज़ से अहम माने जाने वाले क़ोम प्रांत ले जाया जाएगा. यहां भी एक जनाज़ा निकाला जाएगा.

ईरान में राष्ट्रपति का जनाज़ा

इसके बाद रईसी और हादसे में मारे गए ईरान के विदेश मंत्री के शवों को राजधानी तेहरान लाया जाएगा. यहां बुधवार को आगे के कार्यक्रम होंगे. ईरान ने बुधवार को सरकारी छुट्टी का एलान किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular