Homeदेश विदेशइमरान ख़ान के हज़ारों समर्थक इस्लामाबाद पहुँचे, सरकार ने सेना को बुलाया

इमरान ख़ान के हज़ारों समर्थक इस्लामाबाद पहुँचे, सरकार ने सेना को बुलाया

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रिहाई की मांग कर रहे हैं.

सोमवार को ही पीटीआई के कार्यकर्ताओं का क़ाफ़िला इस्लामाबाद की सीमा में दाख़िल हो गया है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षा के सख़्त प्रबंध किए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य इस्लामाबाद के डी-चौक पर पहुंचना है.

इस्लामाबाद प्रशासन ने पाकिस्तान के संविधान अनुच्छेद 245 के तहत कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना को बुलाया है.

इस बात की पुष्टि इस्लामाबाद के डिप्टी कमीश्नर इरफान मेमन ने बीबीसी संवाददाता शहज़ाद मलिक से की.इसी साल जनवरी में इस्लामाबाद की एक अदालत ने इमरान ख़ान को तोशाखाना मामले में 14 साल की सज़ा सुनाई थी.इसके अलावा 20 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular