HomeUncategorizedबदल गई टाइमिंग, रामलला के दर्शन के लिए अब भक्तों को मिलेगा...

बदल गई टाइमिंग, रामलला के दर्शन के लिए अब भक्तों को मिलेगा ज्यादा समय

रामलला के भक्तों के लिए खुशखबरी है, राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया है. अब भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन करने का अधिक समय मिलेगा. पहले दर्शन सुबह 7 बजे से होते थे, लेकिन अब श्रद्धालु ज्यादा देर तक भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

ट्रस्ट ने बताया कि अब समय सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी, जो दिन की पहली आरती होगी, और इसके बाद मंदिर के पट कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद सुबह 6:00 बजे श्रंगार आरती होगी, जिसके साथ ही रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

मंदिर में दोपहर 12:00 बजे राज भोग का समय होगा, जब भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा, लेकिन इस दौरान भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी, इस समय 15 मिनट के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, लेकिन दर्शन की व्यवस्था बनी रहेगी.

अंत में, रात 10:00 बजे शयन आरती होगी, जिसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और मंदिर का दरवाजा बंद हो जाएगा. इस नए बदलाव से भक्तों को अधिक समय तक रामलला के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.

पुरानी व्यवस्था के अनुसार पहले सुबह के दर्शन 7 बजे से शुरू होते थे, पहले शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी, इस नए बदलाव से सुबह 1 घंटे 30 मिनट और शाम में 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिल सकती है.

राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि यह बदलाव श्रद्धालुओं को अधिक समय तक भगवान के दर्शन करने का अवसर देने के लिए किया गया है. बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें.

राम मंदिर का निर्माण होने के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. 2020 में जहां 60 लाख लोग अयोध्या आए थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 16 करोड़ हो गई है. इसी बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए दर्शन के समय में बदलाव किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular