Homeदेश विदेशटीएमसी ने ईवीएम में बीजेपी का 'टैग' लगा होने का दावा किया,...

टीएमसी ने ईवीएम में बीजेपी का ‘टैग’ लगा होने का दावा किया, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से ईवीएम में ‘बीजेपी के टैग’ लगे होने के आरोपों पर जवाब दिया है. छठे चरण का मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद तृणमूल कांग्रेस ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए ये दावा किया था कि बांकुड़ा के रघुनाथपुर में पाँच ईवीएम पर बीजेपी के टैग मिले.टीएमसी ने चुनाव आयोग से इस पर जल्द एक्शन लेने की मांग की थी.

इस ट्वीट के जवाब में चुनाव आयोग ने बताया है कि कमिशनिंग के दौरान प्रत्याशियों और उनके एजेंटों द्वारा कॉमन एड्रेस वाले टैग पर साइन किया जाता है. चूंकि, कमिशनिंग हॉल में केवल बीजेपी के प्रतिनिधि मौजूद थे, इसलिए ईवीएम और वीवीपैट कमीशन करते समय उनका हस्ताक्षर कराया गया.

चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि मतदान के दौरान बूथ पर मौजूद सभी एजेंटों के साइन ले लिए गए. कमीशनिंग के दौरान चुनाव आयोग के सभी नियमों का पूरा पालन किया गया है और ये पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ है. साथ ही इसकी वीडियोग्राफ़ी भी की गई है.छठे चरण में बंगाल की आठ लोकसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular