Homeदेश विदेशआ गया TMC का घोषणा-पत्र, CAA के खात्मे से लेकर NRC-UCC पर...

आ गया TMC का घोषणा-पत्र, CAA के खात्मे से लेकर NRC-UCC पर रोक का वादा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का घोषणा-पत्र बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को आया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके तहत 10 शपथ ली हैं. मैनिफेस्टो में सीएए को पलटने, एनआरसी को रोकने और यूसीसी को पूरे देश में न लागू होने देने का वादा किया गया है. टीएमसी ने इसके साथ ही कहा कि अगर वह सत्ता में आई तब घर पर पांच किलो फ्री राशन दिया जाएगा और एक साल में बीपीएल परिवारों को मुफ्त में 10 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.

टीएमसी का घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन बोले- केंद्र में टीएमसी की सरकार बनेगी तो मनरेगा को 400 रुपए प्रतिदिन किया जाएगा, सभी के लिए पक्का मकान होगा, 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन (12 हजार रुपए प्रति साल) दी जाएगी. ईंधन और एलपीजी की कीमतों की जांच होगी, मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जाएगा, 25 साल की आयु तक के सभी छात्रों को मासिक वजीफा मिलेगा, जो लोग आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें 10 लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, बंगाल के लक्ष्मी भंडार की तर्ज पर महिलाओं को मासिक राशि मिलेगी और सभी के लिए 10 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular