कल यानि 10 अप्रैल, 2024 बुधवार के दिन नवरात्रि के दूसरे दिन का व्रत रखा जाएगा. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.माता के एक हाथ में कमण्डल और एक हाथ में जप करने के लिए माला है.
घटस्थापना मुहूर्त समाप्त हो चुका है. 12.47 मिनट पर घटस्थापना का आखिरी मुहूर्त था. अब आप 9 दिनों तक मां की आराधना करें और दुर्गा मां का आशीर्वाद लें.
चैत्र नवरात्रि 2024 मंत्र जाप
कलश स्थपना औक दीपक जलाने के बाद मां दुर्गा के इन मंत्रों का जाप जरूर करें.
- या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते
- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
चैत्र नवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त
अगर आप घटस्थापना की प्रक्रिया को दिन के पहले एक तिहाई हिस्से में नहीं कर पाए तो अभी चल रहे अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना को पूरा कर सकते हैं. यह मुहूर्त बहुत शुभ है. 11.57 से शुरू हुआ मुहूर्त दोपहर 12.47 तक चलेगा.